WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar DELEd Exam Schedule 2025 : बिहार डीएलएड परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी 16 जून से शुरू होगी परीक्षा यहां से करें चेक

Bihar DELEd Exam Schedule 2025 : बिहार डीएलएड परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी 16 जून से शुरू होगी परीक्षा यहां से करें चेक।

Bihar DELEd Exam Schedule 2025
Bihar DELEd Exam Schedule 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डिप्लोमा मुख्य परीक्षा (डी.एल.एड) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष और सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल जारी करने का नोटिस जारी कर दिया है ऐसे सभी परीक्षार्थी जो डी.एल.एड पाठ्यक्रम के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें बता दें की इस वर्ष 2025 में 16 जून से 27 जून 2025 तक परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी सभी परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर Bihar DELEd Exam Schedule 2025 देख सकते हैं या हमारे द्वारा नीचे दी जा रही जानकारी को अंत तक पढ़कर भी आप यह सब जानकारी यहां देख और पढ़ सकते हैं।

बिहार डीएलएड परीक्षा शेड्यूल 2025 लेटेस्ट अपडेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा मुख्य परीक्षा (डी.एल.एड) पाठ्यक्रम (फेस -टू- फेस) के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष और सत्र 2024-28 के प्रथम वर्ष के विधार्थियों के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा तारीख और समय की जानकारी जारी कर दी गई हैं डी.एल.एड पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 जून से 19 जून 2025 तक जबकि प्रथम वर्ष के विधार्थियों की परीक्षा 21 जून से 27 जून 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी हमारे द्वारा Bihar DELEd Exam Schedule 2025 के बारे में नीचे विस्तार के साथ बताया गया है।

Bihar DELEd Exam Schedule 2025 प्रथम वर्ष

प्रथम पाली

विषय का नामतारीखसमय
समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ 21 जून, 2025सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा 23 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
भाषा की समझ तथा आरंभिक भाषा विकास 24 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
गणित का शिक्षण शास्त्र 25 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
प्रोफिसिएंसी इंग्लिश 26 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
कला समेकित शिक्षा 27 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक

द्वितीय पाली

विषय का नामतारीखसमय
बचपन और बाल विकास21 जून, 2025दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास23 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
शिक्षा में जेंडर एवं समावेशी परिप्रेक्ष्य24 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
हिंदी का शिक्षण शास्त्र25 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र26 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक27 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक

Bihar DELEd Exam Schedule 2025 द्वितीय वर्ष

प्रथम पाली

विषय का नाम तारीखसमय
समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा16 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
स्वयं की समझ17 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र18 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक
हिंदी का शिक्षण शास्त्र19 जून, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 11:45 बजे तक

द्वितीय पाली

विषय का नाम तारीखसमय
संज्ञान, सीखना और बालविकास16 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
विद्यालय में स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा17 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
गणित का शिक्षण शास्त्र18 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक
उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग (6-8) किसी एक का शिक्षण शास्त्र19 जून, 2025 दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक

Bihar DELEd Exam Schedule Check

बिहार डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा शेड्यूल: यहां देखें

बिहार डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा शेड्यूल: यहां देखें

आधिकरिक वेबसाइट: biharboardonline.com

नोट: बिहार डीएलएड संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar24
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Privacy Policy