हाथी के उस बच्चे की तस्वीर है जिसकी उसके मां के साथ हत्या कर दी गई,अनानास में पटाखे मिलाकर खिला दिया गया :
ये हाथी के उस बच्चे की तस्वीर है जिसकी उसके मां के साथ हत्या कर दी गई। भूख मिटाने के लिए मां गांव गई। जहां उसे अनानास में पटाखे मिलाकर खिला दिया गया, पटाखों को क्या पता था कि ये खुशी का मौका नहीं है। उन्हें फटना था, फट गए और एक ऐसे बच्चे की जान चली गई जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी। मां तालाब में गई कि शायद पानी में आग की ज्वाला शांत हो जाए लेकिन होनी को नहीं टाल सकी।
God’s own country में शायद भगवान भी उस दिन छुट्टी पर थे, बचा नहीं पाए।
ये हत्या इसलिए भी जघन्य है क्योंकि ये हत्या उस राज्य में किया गया, जो अपने 97% साक्षरता का दम्भ भरता है।
खबर पर कुछ लोगों को रोना इसलिए भी नहीं आएगा क्योंकि वहाँ बीजेपी सत्ता में नहीं है। होती तो शायद अब तक रुदाली रुदन आरंभ हो चुका होता, उत्तराखंड के शक्तिमान घोड़े पर जैसे डॉक्यूमेंट्री बनी थी शायद इसपर भी कोई न्यूज़ वाला आधे घंटे का शो तो बनाता ही।
लेकिन दुख की बात ये है कि हमारे यहां इंसानियत भी सेलेक्टिव है, कब जगाना है, कब जाने देना है ये भी हम दिलसे नहीं दिमाग़ से सोच कर फैसला लेते हैं।