CTET July 2025 : Notification Out सीटेट जुलाई नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू

CTET July 2025
CTET July 2025

CTET July 2025 : Notification Out सीटेट जुलाई नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी जुलाई 2025 के लिए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा में आवेदन करने के लिए उसकी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सीटीईटी जुलाई आवेदन पत्र 2025 का पूर्ण अधिसूचना एवं विज्ञापन और आधिकारिक वेबसाइट लिंक नीचे उपलब्ध है सभी इच्छुक छात्र-छात्राएँ CTET July 2025 में आवेदन प्रक्रिया करना चाहते हैं तो जून 2025 से जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट जुलाई आवेदन शुल्क

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में ऑनलाइन माध्यम से सिंगल पेपर के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी को ₹1000 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को ₹500 देने होगे और जबकि दोनों पेपर के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी को ₹1200 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को ₹600 का आवेदन शुल्क देना होगा।

सीटेट जुलाई शैक्षणिक योग्यता

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में आवेदन फॉर्म भरने के लिए लेवल-1 (पीआरटी) पेपर के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ बीएसटीसी डिग्री और लेवल-2 (टीजीटी) पेपर के लिए स्नातक और संबंधित विषय में बी.एड. डिग्री की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं।

लेवल-1 (पीआरटी)- 12वीं पास + डी.एड/ जेबीटी/ बी.एल.एड/ बी.एड एवं लेवल-2 (टीजीटी)- स्नातक + बी.एड/ बी.एल.एड

CTET July 2025 पेपर में पास सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

सीटेट जुलाई परीक्षा पैटर्न

सीटीईटी जुलाई आवेदन पत्र में सीटेट पेपर I (कक्षा 1-5वीं) और पेपर II (कक्षा 6-8वीं) परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में किया जायेगा इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा यानी पेपर कुल 150 अंक का होगा जिसे करने के लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

सीटेट लेवल 1 और 2 परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 60% अंक और बीसी, ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 50% अंक लाना अनिर्वाय हैं।

CTET July 2025 पेपर I (कक्षा 1-5वीं) में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30, भाषा I (अनिवार्य) के 30, भाषा II (अनिवार्य) के 30, गणित के 30 और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का होगा यानी कुल पेपर 150 अंकों का होगा जिसे करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।

पेपर II (कक्षा 6-8वीं) में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30, भाषा I (अनिवार्य) के 30, भाषा II (अनिवार्य) के 30, गणित और विज्ञान के 30 और सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान के 30 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का होगा यानी कुल पेपर 150 अंकों का होगा जिसे करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।

सीटीईटी जुलाई आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

CTET July 2025 आवेदन पत्र के लिए मैट्रिक कक्षा (10वीं) और इंटर कक्षा (12वीं) का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, स्नातक और स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, बी०एड० / डी०ईएल०एड० सर्टिफिकेट / डिप्लोमा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), चरित्र प्रमाण पत्र, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु सक्षम अधिकारी द्धारा जारी क्रीमिलयेर रहित अपडेेटेड प्रमाण पत्र, दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि।

सीटेट जुलाई में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाये।

होमपेज में CTET जुलाई-2025 के लिए आवेदन करें लिंक पर टैप करें।

इसके बाद पंजीकरण आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरे।

अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके शैक्षिक योग्यता भरे।

आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

अंत में प्राप्त CTET July 2025 रसीद का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

CTET July Notification Check

आवेदन शुरू तिथि: जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: जुलाई 2025

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड (जारी होते ही यहां सूचित किया जायेगा): यहां करें

ऑनलाइन आवेदन (जारी होते ही यहां सूचित किया जायेगा): यहां से करें

सीटेट जुलाई एग्जाम डेट: यहां देखें

आधिकारिक वेबसाइट: ctet.nic.in

सीटेट संबधित अपडेट के लिए: यहां जुड़ें

Leave a Comment

Bihar24
Exit mobile version
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Privacy Policy